हिमाचल : होटल में जिस्मफिरोशी, देह व्यापार का भंडाफोड़ किया, होटल मालिक के कब्जे से छुड़ाईं 2 महिलाएं………

Spread the love
Read Time:2 Minute, 56 Second

जिला पुलिस नूरपुर के अधीन देह व्यापार का धंधा काफी फलफूल रहा है। होटलों-रेस्टोरेंट में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। अब इसी कड़ी में स्थानीय होटल एंड रेस्टोरेंट डमटाल में देह व्यापार का मामला पकड़ा है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल में रेड की तथा वेश्यावृति के धंधे में शामिल होटल के मालिक के कब्जे से दो महिलाओं को छुड़वाया गया।जानकारी देते हुए एसपी नूरपूर अशोक रत्न ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी नूरपुर क्षेत्र के अधीन आते एक होटल मेंं पुलिस ने जिस्मफिरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया था और बाहरी राज्यों की महिलाओं को पकड़ा था। अब डमटाल में वेश्यावृति का मामला सामने आया है, जिससे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है।

अब तक छुड़ाईं 6 महिलाएं
पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत देह व्यापार में शामिल लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए 1 अक्तूबर तक पुलिस द्वारा इस साल अनैतिक दुव्र्यापार निवारण अधिनियम के तहत 4 मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें इस अवैध कार्य में संलिप्त 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से 6 महिलाओं को छुड़ाया गया है।

रद्द होंगे होटल संचालन लाइसैंस
एस.पी. नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि जो होटल मालिक अब तक इस तरह के अनैतिक कारोबार में संलिप्त पाए गए हैं, उनके होटल संचालन के लाइसैंस रद्द होंगे। इसके लिए प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है और संबंधित विभाग से पत्राचार किया गया है। बता दें कि इंदौरा क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत पिछड़ा हुआ क्षेत्र है, बावजूद इसके यहां 12 से 15 वर्ग किलोमीटर में 2 दर्जन से अधिक होटल हैं। ऐसे में बिना बाहरी पर्यटकों के होटल व्यवसाय को चला पाना आसान नहीं है और यहां इस तरह के अनैतिक कारोबार की सूचनाएं पुलिस को मिलती रहती हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
50 %
Excited
Excited
50 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कंगनाधार वार्ड को शहर का सबसे स्वच्छ वार्ड का खिताब,कनलोग दूसरे, नाभा तीसरे नंबर पर रहा….
Next post 64 वर्षीय महिला को बंधक बनाकर गहने लेकर फरार हुए शातिर…..
Close