Today Horoscope 7 December 2023/वृषभ,कर्क और सिंह राशि वालों के लिए दिन रहेगा खुशनुमा, पढ़ें दैनिक राशिफल……

Spread the love
Read Time:4 Minute, 57 Second

मेष (Aries)

विवाह की चिन्ता रहेगी। विवादित मामलों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया न दें। नये काम में जोखिम न लें। मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र के उद्यमियों को बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं। बच्चों को लेकर चिन्ता दूर होगी।

वृषभ (Taurus)

सोच-समझकर बात करनी चाहिये। ऑफिस में आपके विरुद्ध राजनीति हो सकती है। आज तनाव आपको परेशान कर सकता है। घनिष्ठ मित्रों के साथ समय बिताना लाभकारी होगा। अपने खर्चों को नियन्त्रित करने पर ध्यान दें।

मिथुन (Gemini)

किसी पुरानी गलती को लेकर पछतावा रहेगा। कमीशन सम्बन्धी कार्यों से थोड़ी दूरी बनाकर रखें। तकनीकी शिक्षा ले रहे विद्यार्थी अपने करियर को लेकर चिन्तित हो सकते हैं। अपने विचारों को व्यक्त करने में असहजता महसूस करेंगे।

कर्क (Cancer)

कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद उसका पूरा लाभ नहीं उठा सकेंगे। सम्पत्ति के क्रय-विक्रय से आपको बेहतरीन लाभ प्राप्त होगा। कारोबार में नयी डील को लेकर मन में कुछ संशय रहेगा।

सिंह (Leo)

आज का दिन आपके लिये काफी शुभ रहेगा। किसी वैकल्पिक कारोबार में निवेश की योजना बना सकते हैं। कुछ लोगों के प्रति विश्वास में कमी रहेगी। प्रेम सम्बन्धों को लेकर गलतफहमियां दूर होंगी। पूरे मनोयोग से अपने कार्य की तरफ आगे बढ़ेंगे। ऑफिस में ज्यादा जिम्मेदारी रहेगी।

कन्या (Virgo)

सकारात्मक रहेंगे। घर का माहौल बहुत ही अच्छा रहेगा। बेरोजगार लोगों को नई जॉब मिल सकती है। कारोबारियों को अपने कारोबार को बढ़ाने का अवसर मिलेगा। कंपीटिशन परीक्षाओं में आपको बेहतरीन सफलता मिल सकती है। बीमारियों से आपको मुक्ति मिलेगी।

तुला (Libra)

स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी। आप अपने लोगों की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरेंगे। आर्थिक परियोजनाओं के लिये बेहतरीन समय है। खानपान की अशुद्धता के कारण पेट में समस्या हो सकती है। नयी साझेदारियों को लेकर आपको सावधान रहना चाहिये।

वृश्चिक (Scorpio)

दिन की शुरुआत आपके लिये काफी अच्छी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपके अधिकार बढ़ेंगे। प्रेम सम्बन्धों में मर्यादा का ध्यान रखें। अपने व्यवहार में लचीलापन रखें। जीवनसाथी से आपको सलाह लेनी चाहिये। इससे आपको कारोबार में बड़ा धन लाभ होगा।

धनु (Sagittarius)

ट्रांसफर मिल सकता है। शत्रुओं के ऊपर भारी पड़ेंगे। आपकी बातचीत से लोग बहुत ही प्रभावित रहेंगे। बैंकिंग प्रोफेशनल्स के लिये दिन विशेष रूप से लाभकारी रहेगा। प्रेम सम्बन्धों को पारिवारिक स्वीकृति आज मिलने की सम्भावना बन रही है।

मकर (Capricorn)

कारोबार में लेनदेन को लेकर थोड़े कनफ्यूज हो सकते हैं। मित्रों के साथ अपने मन की बातें शेयर अवश्य करें। बिना मांगे किसी को सलाह देना उचित नहीं है। जीवनसाथी के व्यवहार को लेकर आप नाराज हो सकते हैं। किसी पुरानी चिन्ता को लेकर तनाव होने की सम्भावना है। कार्यक्षेत्र में कुछ मुश्किल हो सकती है।

कुंभ(Aquarius)

आपको अपमानित होना पड़ सकता है। विवाहेत्तर सम्बन्धों से दूरी बनाकर रखें। बदलते हुये वातावरण में आपको परेशानी होगी। थकान और नकारात्मकता का शिकार हो सकते हैं। लाइफ पार्टनर की बातों को हल्के में न लें। भावनात्मक रूप से काफी कमजोर महसूस कर सकते हैं। यात्राओं से आपको कठिनाई होगी।

मीन (Pisces)

चुनौतीपूर्ण काम मिलने की सम्भावना है। मौसम के कारण आपकी सेहत नरम-गरम रहेगी। मित्रों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। ब्लड-प्रेशर के रोगियों को तनाव से दूर रहना चाहिए। भीड़ वाले इलाकों में ज्यादा देर न रुके।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिमाचल के कांगड़ा में शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर,गेट की सीढ़ियां उतरने लगा तो सीढ़ियों पर ही लुढ़क गया…..
Next post ऊना : डीपीआरओ में वाहन की नीलामी 20 दिसम्बर को…..
Close