उपलब्धि: स्वास्तिक शर्मा और आशीष ठाकुर बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट……

Spread the love
Read Time:3 Minute, 44 Second

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज के तहत परोल गांव के आशीष ठाकुर ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने गांव का नाम रोशन किया है। आशीष कुमार विक्टोरिया परिवार से संबंध रखने वाले गांव परोल तहसील भोरंज जिला हमीरपुर से स्व. मान चंद के पोते हैं। आशीष ठाकुर की माता रंजना देवी और पिता रवि चंद्र ने कहा कि आशीष कुमार ने जमा दो की परीक्षा न्यू ईरा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परोल से पास की। इसके बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में प्रवेश लिया लेकिन अभी बीएससी द्वितीय वर्ष में पढ़ रहे थे, उसी दौरान उन्होंने बिलासपुर के लुहणू मैदान में आयोजित ओपन आर्मी भर्ती में भाग लिया। मैदान में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा 2017 में जेके राइफल्स में भर्ती हो गए। इनमें आगे बढ़ने की तमन्ना थी। इन्होंने कठिन मेहनत करते हुए दो साल की सामान्य ड्यूटी में नौकरी करने के बाद वर्ष 2019 में भोपाल (मध्यप्रदेश) से पहले प्रयास में ही एसएसबी पास किया। नौ दिसंबर 2023 को इंडियन मिलिट्री अकादमी (आईएमए) देहरादून से लेफ्टिनेंट के रूप में पास आउट हुए। इनकी माता रंजना देवी गृहिणी हैं तथा पिता रवि चंद्र राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर कार्यरत हैं।नादौन के लोअर अमरोह के स्वास्तिक शर्मा बने लेफ्टिनेंट
वहीं, वीरभूमि हमीरपुर के नादौन के लोअर अमरोह निवासी स्वास्तिक शर्मा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। स्वास्तिक के पिता तिलक राज शर्मा उद्योग विभाग में एडिशनल डायरेक्टर हैं, जबकि माता कविता शर्मा टीचर हैं। स्वास्तिक शनिवार को इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। इस मौके पर स्वास्तिक शर्मा के माता-पिता और बहन भी मौजूद रहे। ट्रेनिंग पूरा करने के बाद बतौर लेफ्टिनेंट उन्हें कुमाउं रेजिमेंट मिली है। स्वास्तिक शर्मा अपने दादा के खासे करीब है। उनसे प्रेरणा लेकर ही उन्होंने सेना को चुना। स्वास्तिक शहीद विक्रम बतरा को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानते हैं। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा चंडीगढ़ के सेंट जॉन स्कूल सेक्टर 26 से पूरी की है। 11वीं और 12वीं की पढ़ाई एएफपीआई मोहाली से की है। स्वास्तिक का चयन आर्मी और एयरफोर्स दोनों के लिए हो गया था। भारतीय सेना के लिए उनका ऑल इंडिया रैंक 35वां और एयरफोर्स में तीसरा रैंक आया। स्वास्तिक ने भारतीय सेना को चुना और इन्फेंट्री में बतौर लेफ्टिनेंट गए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post WALK IN INTERVIEW SHIMLA हिमालय वन अनुसंधान संस्थान, पड़े Notification
Next post Himachal :सैकड़ों पदों पर सीधी भर्ती के लिए विशेष आयोजन! 10वीं 12वीं और आईटीआई पास के लिए सुनहरा अवसर……..
Close