Ind vs Aus Test: धर्मशाला से शिफ्ट हो सकता है भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच, विकल्प तलाशने में जुटा बीसीसीआई

Spread the love
Read Time:4 Minute, 15 Second

11 फरवरी को बीसीसीआई के सेंट्रल जोन के मुख्य पिच क्यूरेटर तपस चटर्जी ने स्टेडियम को दौरा कर नई तैयार की आउटफील्ड का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की थी। सूत्र कहते हैं कि धर्मशाला मैदान का विकल्प बीसीसीआई ने तलाशना शुरू कर दिया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला से मैदान में 30 यार्ड एरिया तैयार होने की वजह से बॉर्डर-ग्वास्कर ट्राफी के लिए होने वाले टेस्ट मैच शिफ्ट हो सकता है। मैदान में ड्रेनेज के लिए सब एयर सिस्टम लगाने और मैदान की आउटफील्ड तैयार होने के बाद दिसंबर के अंत में इंग्लैंड से मंगवाई राई घास का बीज डाला गया था। मैदान के कुछ हिस्से में घास तो अच्छी तरह उग गई पर कुछ जगह बीज अंकुरित नहीं हुआ था।

इसके बाद मैदान की आउटफील्ड तैयार कर रही कंपनी ने मैदान में कई जगह पर दोबारा घास का बीज डाला था, लेकिन मैदान के 30 यार्ड एरिया में कई जगह घास ठीक तरह से नहीं उगी है। जानकारों की मानें तो मैच के दौरान दूसरे दिन ही 30 यार्ड एरिया उखड़ने की संभावना बन जाती है। वहीं बीसीसीआई के मुख्य पिच क्यूरेटर अशीष भौमिक ने तीन फरवरी को धर्मशाला स्टेडियम का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने मैदान की आउटफील्ड के बारे में अगले दिन बीसीसीआई को रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद 11 फरवरी को बीसीसीआई के सेंट्रल जोन के मुख्य पिच क्यूरेटर तपस चटर्जी ने स्टेडियम को दौरा कर नई तैयार की आउटफील्ड का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की थी। सूत्रों की मानें तो इस दौरान उन्होंने ने भी 30 यार्ड एरिया में कम घास को लेकर चिंता जताई थी। सूत्र कहते हैं कि धर्मशाला मैदान का विकल्प बीसीसीआई ने तलाशना शुरू कर दिया है। तीन से चार जगहों को फिलहाल चिन्हित भी कर लिया गया है।

कब शुरू हुआ था स्टेडियम का काम
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 16 मई 2022 को पुरानी आउटफील्ड को उखाड़कर नई आउटफील्ड बनाने का शुरू हुआ था। अभी आधा आउटफील्ड उखाड़ने का काम ही हुआ था कि प्रधानमंत्री की देश के राज्य के मुख्य सचिवों के साथ दो दिवसीय बैठक के चलते जून में 15 दिन स्टेडियम में काम बंद रहा था।

वहीं बाद में जुलाई में बरसात शुरू होने के चलते दो माह काम फिर रुक गया था। वहीं ड्रेनेज सिस्टम लगाने और आउटफील्ड में रेत डालने के बाद दिसंबर में चौथे सप्ताह में घास का बीज डाला गया था, लेकिन अभी तक करीब दो माह होने के बाद भी कई जगह घास ठीक तरह से नहीं उगी है।

अंतिम फैसला बीसीसीआई ही लेगा : परमार
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि बीसीसीआई की टीमों ने तैयारियों का निरीक्षण किया है। अंतिम फैसला बीसीसीआई ही करेगा कि धर्मशाला में मैच होगा या नहीं। उन्होंने कहा कि मैदान सहित सभी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिमाचल में बेटे ने चुराई पिता की स्कॉर्पियो, किसी और को बेची,पिता ने पुलिस में दर्ज करवाया मामला……………
Next post लक्कड़ बाजार बस स्टैंड में Private Bus से कंडक्टर का कैश से भरा बैग चुरा कर भाग गया चोर,जाने….कैसे हुई चोरी….
Close