लक्कड़ बाजार बस स्टैंड में Private Bus से कंडक्टर का कैश से भरा बैग चुरा कर भाग गया चोर,जाने….कैसे हुई चोरी….

Spread the love
Read Time:4 Minute, 15 Second

शिमला: राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार में सोमवार सुबह शिमला से लक्कड़ बाजार बस स्टैंड में ऊपरी शिमला के उरठू रूट पर जा रही प्राईवेट बस विशाल ट्रैवलर्ज से एक नकाबपोश शातिर चोर बस में रखे कंडक्टर बैग को चुराकर भाग गया। कंडक्टर बैग में 3 दिन की कमाई का 24 से 25 हजार रुपए कैश था। वहीं ई-टिकटिंग मशीन भी बैग में ही थी। प्राईवेट बस के मालिक कुलवीर सिंह गिल ने बताया कि बस चालक व सवारियों से मिली जानकारी के अनुसार शातिर चोर बस में ही बैठा था जैसे ही परिचालक अन्य सवारी का सामान बस की डिक्की में रखने गया तो बस में काले कंबल में मुंह लपेट शातिर ने एक नंबर सीट से बैग उठाकर रूल्दूभट्टा की ओर भाग गया। उन्होंने बताया कि इस संबध में लक्कड़बाजार पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। लेकिन शातिर की कोई पहचान न होने की वजह से पुलिस भी मामले में कोई जांच नहीं कर पा रही है। पुलिस ने शिकायत दर्ज की है और अपने स्तर जांच भी कर रही है।

शातिर ने ऐसे चुराया कंडक्टर का बैग
मामला करीब सोमवार सुबह करीब 7 बजे का है, जब शिमला सेउरठू रूट पर एक प्राईवेट बस जा रही थी। बस जैसे लक्कड़ बाजार बस स्टैंड के बस स्टॅाप पर पहुंची तो परिचालक अपना बैंग 1 नंबर सीट यानी चालक के साथ वाली सीट पर रख कर बाहर सवारियां बिठाने लगा और सामान डिक्की में रखने लगा। उसी समय में बस में बैठे और कंबल मुंह लपेटे एक शातिर चोर ने बैग उठाया और दरवाजे से निकल गया और रूल्दूभट्टा की ओर भाग गया। जब सवारियों व चालक ने शोर मचाया तो कंडक्टर बस में आया लेकिन जब तक चोर को पकड़ते तब तक वह भाग गया था। ऐसे में चालक व परिचालक ने बस स्टैंड के साथ लगते क्षेत्र में चोर का पीछा भी किया लेकिन शातिर चोर को कोई सुराग नहीं मिला। हांलाकि शातिर द्वारा लपेटा हुआ कंबल जरूर परिचालक को मिला।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चलते कैमरे थे बंद
कंडक्टर ने बैग, कैश व ई-टिकटिंग मशीन की चोरी होने की खबर बस मालिक को भी दी। ऐसे में बस मालिक भी मौके पर पहुंचे और लक्कड़ बाजार में लगे सी.सी.टी.वी शातिर चोर की पहचान करने की कोशिश की। लेकिन लक्कड़ बाजार बस स्टैंड में लगे सी.सी.टी.वी भी काम नहीं आए। बस मालिक कुलवीर सिंह गिल ने बताया बस स्टैंड की सीसीटीवी फुटेज को लेकर जब संबधित कंट्रोल रूम पहुंचे तो पता चला कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लक्कड़ बाजार में बन रहे एक्सेलेटर व लिफ्ट बन रही है ऐसे में सी.सी.टी.वी कैमरे भी इन दिनों बंद किए हुए हैं। ऐसे में शातिर चोर की पहचान नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि शिमला शहर में चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। स्थिति तो यह है कि कोई अपना बैग तक सीट पर नहीं छोड़ सकता है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि शातिर को पकड़ा जाए इसमें वह भी उनकी हर संभव मदद करेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Ind vs Aus Test: धर्मशाला से शिफ्ट हो सकता है भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच, विकल्प तलाशने में जुटा बीसीसीआई
Next post विजिलेंस ने 8 हजार की रिश्वत लेते हुए नायब तहसीलदार रंगे हाथों दबोचा…………
Close