Today horoscope 10 September 2023/दैनिक राशिफल से जानिए, कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए सोमवार का दिन….

Spread the love
Read Time:6 Minute, 51 Second

10सितंबर का दिन सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें व्यवसाय आदि में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। वही कुछ राशियों को इस क्षेत्र में सफलता भी प्राप्त होगी और आय के नए स्रोत बनेंगे।

मेष (Aries)

आज का दिन व्यर्थ की भागदौड़ में बीतने वाला है। स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशान रह सकते हैं। परिवार में आकस्मिक दुर्घटना का योग बन सकता है। आज वाणी पर संयम रखना आपके लिए बेहद अहम है, नहीं तो कोई बड़ा काम आपके हाथ से निकल सकता है। परिवार में आपसी मनमुटाव दूर करने का प्रयास करें।

वृषभ (Taurus )

आज का दिन आप किसी विशेष काम को लेकर बहुत परेशान रह सकते हैं। परंतु आज उसमें सफलता मिलना संभव नहीं है। परिवार में बच्चे व पत्नी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिस कारण मानसिक तनाव व आर्थिक समस्या से जूझना पड़ेगा। व्यापार-व्यवसाय में विरोधी वर्ग अड़चन पैदा करेंगे। आज कोई बड़ा लेनदेन ना करें।

मिथुन (Gemini)

आज आपका कोई पुराना मित्र आपसे मिल सकता है। साथ ही व्यापार-व्यवसाय में बड़े आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। आज किसी विशेष व्यक्ति के माध्यम से आप कोई बड़ी पार्टनरशिप कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। पत्नी और बच्चों के साथ आज का दिन अच्छा रहेगा।

कर्क (Cancer)

आज का दिन आपके लिए बहुत अहम रहने वाला है। आज आप परिवार और बच्चों के लिए कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। जिसका असर आपकी पूरी लाइफ पर दिखाई पड़ेगा। आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। किसी नए बड़े कार्य की योजना मन में बन सकती है। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा निवेश का योग बना है।

सिंह (Leo)

आज आप शारीरिक तौर से खुदको काफी कमजोर महसूस करेंगे, जिस कारण आपका किसी भी काम में मन नहीं लगेगा। आज आपके हाथ आया हुआ काम, हाथ से निकाल सकता है। व्यापार-व्यवसाय में आपका पार्टनर आपको बड़ा धोखा दे सकता है। वाणी पर संयम रखें और वाहन आदि के चलने में सावधानी बरतें।

कन्या (Virgo)

आज का दिन आप वाहन आदि चलाने में सावधानी रखें, नहीं तो दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। आज आपका मन अशांत रहेगा। आज भावुकता या जल्दबाजी में कोई भी डिसीजन कार्यक्षेत्र में ना लें, नहीं तो इसका परिणाम आपके लिए अच्छा नहीं होगा। आज किसी भी व्यक्ति को बड़ी धनराशि उधार के रूप में देना आपके लाभकारी नहीं होगा। पत्नी या बच्चों से मतभेद बढ़ सकते हैं।

तुला (Libra)

आज आप अपने परिचित व्यक्ति के साथ कहीं बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं। आज आपकी यात्रा मंगलमय होगी। जिस उद्देश्य के लिए आप जा रहे हैं वह कार्य सफल होगा। व्यापार-व्यवसाय में बड़ी आर्थिक मदद आज आपको प्राप्त होगी। साथ ही कोई बड़ा कार्यक्षेत्र मिल सकता है। पत्नी और बच्चों के स्वास्थ्य और पढ़ाई की चिंताओं से आप घिरे रहेंगे।

वृश्चिक (Scorpio)

आज का दिन आपका लकी रहने वाला है। आप जिस कार्य में हाथ डालेंगे, उसमें सफलता प्राप्त होगी। साथ ही आपको किसी विशेष व्यक्ति से नया कार्यक्षेत्र प्राप्त करने में सफलता मिलेगी। सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। पत्नी से मतभेद दूर होंगे। परिवार और बच्चों के साथ कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।

धनु ( Sagittarius)

आज आपका दिन उदासी से भरा रहेगा। आज आपको कोई दुखद समाचार मिल सकता है। साथ ही आप व्यापार-व्यवसाय में बड़ा धोखा आज उठा सकते हैं। आपका सहयोगी पार्टनर विरोधी के साथ मिलकर आपके विरुद्ध कोई बड़ा षड्यंत्र तैयार कर सकते हैं। सावधान व सतर्क रहें। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा निवेश करना भी आपके लिए ठीक नहीं होगा। परिवार में पत्नी व बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी।

मकर (Capricorn )

आज आप कुछ बातों को सोचकर चिंतित हो सकते हैं, जिसमें आपका स्वास्थ्य भी शामिल होगा। दिनों-दिन आप अपने स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं। साथ ही आपको पत्नी व बच्चों के भविष्य की चिंता बनी रहेगी। व्यापार-व्यवसाय में लॉस की स्थिति दिखाई पड़ेगी। परिवार मे विरोधियों की संख्या बढ़ेगी।

कुंभ (Aquarius)

आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें आपको सफलता मिलेगी। राजनीति और सामाजिक स्तर पर आपको बड़ा पद आज मिल सकता है। आज किसी पुराने विवाद के खत्म होने से मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। पत्नी और बच्चों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं।

मीन (Pisces)

आज का दिन आपका सामान्य रहेगा। आज किसी बड़े कार्य का विचार मन में बना सकते हैं। परंतु अभी कार्य शुरू होने का समय नहीं आया है। आज किसी परिचित व्यक्ति को बड़ी धनराशि उधार देना आपके लिए बड़ी भूल होगी। आज आपका धन फंस सकता है। घर में स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानियां सामने आ सकती हैं। पत्नी और बच्चों से मतभेद की स्थिति निर्मित होगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शिमला समरहिल के साथ लगते एक गांव में दसवीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या…..
Next post Sucide: पिता और पुत्र पहले आपस में उलझ पड़े फिर दोनों ने एक साथ निगल लिया जहरीला पर्दाथ…….
Close