Today Horoscope 1 September 2023: मेष, कर्क, धनु, मीन राशि वालों के परिवार मे खुशी का माहौल रहेगा, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल…..

Spread the love
Read Time:8 Minute, 0 Second

मेष राशि (Aries)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे बढ़ेंगे खर्च रहे सावधान. बिज़नेस में पूर्व प्लानिंग में परेशानी आने के कारण आप चिंता में रहेंगे. बिजनेस में आप अपशब्द बोल सकते हैं या गलत भाषा भी मुंह से निकल सकती है, सावधान रहे. नौकरी या सर्विस में क्रोध पर नियंत्रण रखें नहीं तो खुद का ही नुकसान होगा. कार्यस्थल पर आप सुसंगत और तार्किक रूप से सोचने में सक्षम नहीं हो सकेंगे.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बड़ी बहन से तिखी नोकझोक हो सकती है. होटल  और और भोजनालय के बिज़नेस  को पूर्व स्थिति में लाने के प्रयास में आपको कुछ हद तक सफलता मिलेगी, जो आपको और ज्यादा प्रयास करने के लिए प्रेरित करेगा. नौकरी में लगन से अपने काम को अंजाम देंगे. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग किसी तरह आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे काम में ज़्यादा ध्यान लगेगा. निर्माण व्यापार में महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले किसी सलाहकार से सलाह अवश्य ले लें. दोपहर बाद व्यापार में कुछ लाभ हासिल करेंगे. धृति और बुधादित्य योग के बनने से वर्कस्पेस पर दिन आपके लिए व्‍यावसायिक रूप में बेहतर तरीके से काम करेंगे. लव  और शादी शुदा जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण आप हर परेशानी का हल आसानी से निकाल पाएंगे.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे धार्मिक कार्यों पूरे होगे. धृती और बुधादित्य योग के बनने से मेडिकल बिज़नेस में नई कंपनी आपको मिल सकते है. बिजनेस में आपको लाभ की चाहत रखेंगे कार्यस्थल पर काम करने का अच्छा माहौल आपको खुशी देगा. नौकरी में अपने वरिष्ठ लोगों के साथ आपकी समझ सामंजस्यपूर्ण रहेगी. कार्यस्थल पर नए सिरे से कार्य करने में लगे रहेंगे लेकिन सतर्क रहें

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में आ सकती है समस्या. बिज़नेस में अतिरिक्त आय के लिए किए गए प्रयासों में आप असफल रहेंगे. बिजनेस में मेहनत कर सकेंगे पर कुछ मुद्दों के बारे में चिंतित रह सकते हैं. बेरोज़गार लोग नौकरी के सुनहरे अवसर गंवा सकते है नौकरी में काम के सिलसिले में आपको निराशा का अनुभव करना पड़ेगा. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में नहीं रहेंगे, कमज़ोरी महसूस होगी.पारिवारिक कलह में फंसने की संभावना है.

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे साझेदारी के बिजनेस में कुछ दिक्कत आ सकती है. धृती और बुधादित्य योग के बनने से बिजनेस में नए प्रोजेक्ट के आगे बढ़ जाने से बन रहा प्रेशर कम होगा. कार्यस्थल पर सीनियर्स और बॉस से किसी प्रॉजेक्ट्स में राय मिलेगी. कार्यस्थल पर ज्ञान और कौशल के लिए तारीफ सुनने को मिल सकती है. नौकरी या सर्विस बदलने की दिशा में आगे बढ़ेंगे.

तुला राशि (Libra)-
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. सिक्योरिटी की सर्विस वाले बिज़नेस में ज़्यादा लोगो को लाने और विकास को बढ़ाने की प्लानिंग बन सकती है. बिजनेस के सिलसिले में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे. एनर्जी लेवल टॉप पर रहने से कार्यस्थल पर आपकी परफॉरमेंस में निखार आएगा. आपको अपने आप में परिवर्तन लाना होगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे आकस्मिक धनलाभ होते-होते रह जाएगा. बिज़नेस में मार्केट की स्थिति देखते हुए कुछ बदलाव करने पड़ सकते है. बिजनेस करने वालो के लिए सामान्य से अधिक लाभ कमाने की संभावना है. साझेदारों के बीच समझ बढ़ेगी. साथ ही आप कुछ सकारात्मक सुनेंगे. कार्यस्थल पर और स्वयं में बदलाव लाने की आवश्यकता रहेगी. “अपने आपको बदलने की कोशिश करों भविष्य खुद ब खुद बदल जाएगा.”

धनु राशि (Sagittarius)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी. बिज़नेस में कुछ गिरावट का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आपको सफल होने के लिए अपने विश्वास को बनाएं रखना होगा. “विश्वास वह शक्ति हैं जिससे उजड़ी हुई दुनियां में प्रकाश लाया जा सकता है.” सर्विस में अपने डर और चिंताओं को दूर करने के लिए अपने दिल के सबसे करीबी पर भरोसा करें. कार्यस्थल पर कुछ रुकावटे आपके कार्य में लेट करवाएगी.

मकर राशि (Capricorn)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेगे जिससे साहस व पराक्रम में होगी वृद्धि. बिज़नेस में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए ज़्यादा मेहनत करनी पड़ेगी   और स्वयं पर भरोसा करना होगा. “स्वयं पर भरोसा हो तो आप हर मुसीबत से निकल सकते है .” बिजनेस में हो सकता है अचानक धन लाभ हो जाए. नौकरी में चिंता के माहौल मे भी मस्त रहने से आप दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगे. कार्यस्थल पर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, पर हो सकता है आप इस जिम्मेवारी से थोड़ा हिचकिचाएं. याद रखिए, कोई जोखिम न लेना, जीवन का सबसे बड़ा जोखिम हैं.

कुंभ राशि (Aquarius)-
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ. पुस्तैनी बिजनेस में काफी दिनों के बाद कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिसे आप बखूबी निभाएंगे. कार्यस्थल पर पेंडिंग काम पूरा करने के लिए फोकस करना होगा.

मीन राशि (Pisces)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक में होगी वृद्धि. बिजनेस में किसी महत्वपूर्ण योजना को पूरा करने के लिए किए गए प्रयास में आपको सफलता मिलेगी. साथ ही कुछ खरीदारी करने का मानस बना रहे है, तो सुबह 8.15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेंगे. कामकाज में आ रही रुकावटें इस दिन दूर हो सकती है. कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है

.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सुंदरनगर के जलरक्षक ने जीते ड्रीम 11 में 4 लाख 75 हजार रुपए
Next post शर्मनाक हादसा :-शिमला में दो नाबालिग युवतियों से दुराचार….
Close