भयानक अग्निकांड : फैक्ट्री अग्निकांड में 5 लोगों की मौत, 9 लोगों की तलाश अभी भी जारी……

Spread the love
Read Time:3 Minute, 36 Second

बद्दी स्थित झाड़माजरी में कॉस्मेटिक फैक्ट्री में लगी आग 24 घंटे बाद भी पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है। इस अग्निकांड में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ा था जबकि रेस्क्यू टीम ने 4 शव शनिवार को बरामद किए हैं।फैक्ट्री में अग्निकांड की जांच अब एसआईटी करेगी, पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली थी।पुलिस ने अब तक प्लांट हेड को गिरफ्तार भी किया है। बीते कल शुक्रवार दोपहर करीब डेढ बजे बरोटीवाला के झाड़माजरी स्थित परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी थी। जिसके बाद से फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई और फैक्ट्री में कैमिकल होने के कारण रह-रहकर आग भड़कती रही। जिसने पूरी फैक्ट्री को अपनी जद में ले लिया। शनिवार को 24 घंटे बाद भी फैक्ट्री के अंदर फायर फाइटर्स आग बुझाने में जुटे हुए हैं।शनिवार को डीजीपी संजय कुंडू मौके पर पहुंचे थे।जहां उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के आदेश दिए थे। इस मामले में पुलिस ने प्लांट हेड चंद्र शेखर को गिरफ्तार कर लिया है।

फैक्ट्री में आग लगने के बाद शुक्रवार 2 फरवरी को ही बरोटीवाला पुलिस स्टेशन में धारा 285, 336, 337, 304 के तहत केस दर्ज कर लिया गया था। ASP बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि एनआर अरोमा के प्लांट हेड चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया है।डीजीपी संजय कुंडू ने इस अग्निकांड की जांच SIT से करवाने के आदेश दिए हैं।SIT में एएसपी अशोक वर्मा, डीएसपी खजाना राम और बरोटीवाला थाने के एसचओ एसआई संजय शर्मा शामिल होंगे। एसआईटी फैक्ट्री में जाएगी और इस मामले की गहनता से जांच करेगी।

हिमाचल पुलिस के मुताबिक जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस वक्त फैक्ट्री में 85 लोग काम कर रहे थे। फायर ब्रिगेड से लेकर होम गार्ड के जवानों और एडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाने के साथ घायलों को निकालने में जुट गए।फैक्ट्री से कुल 30 घायलों को निकाला गया, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था।अस्पताल में भर्ती करवाए गए घायलों में से एक महिला की मौत हो गई।जबकि शनिवार को चार शव रेस्क्यू टीम को फैक्ट्री के अंदर से मिला।इस अग्निकांड में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक इस अग्निकांड में दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 29 घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं 9 लोगों की तलाश अब भी जारी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Today Horoscope 4 January 2024/आज का राशिफल 4 फरवरी 2024 आज का दिन इन 6 राशि के जातकों के लिए शानदार रहने वाला है……….
Next post IAS की पोस्टिंग व ट्रांसफर, अधिसूचना देखें…
Close